Friday, December 25, 2009

क्या नाम दूँ इस भाव को ----?

ऐंसा अक्सर होता है
कहीं खो जाती हूँ
मानो किसी गहरी -


नींद में सो जाती हूँ


या यों कहो -जगत प्रपंच की
रिश्तों की भीड़ में खो जाती हूँ
जीवन के नित नियम में
उलझ कर रह जाती हूँ
जानती हूँ ,कितनी सौतेली हो
जाती हूँ अपने आप से
लावारिस भटकने देती हूँ इसे
इसका क्रंदन सुनाई तो देता है
पर जाने कहाँ होती हूँ
बस जीवन यों ही
चार सीढ़ी कभी चढ़
दो नीचे उत्तर और कभी
दो चढ़ और चार उतर


का खेल तमाशा है


क्यूँ हम धीरे धीरे
सीढ़ीदूर सीढ़ी चढ़ना सीखते नहीं

Monday, November 9, 2009

आज बहुत पुरानी डायरी हाथ आई ,पुरानी वह कवितायें तो फिर कभी सुनाऊँ गी ,पर उसे पढने के बाद जो लिखा वह सुनाती हूँ ------
ऐय ज़िन्दगी बस अब और सवाल न पूछ
हम क्यूँ भटके ,समय गवाया क्यूँ
पीछे मुड़ कर अपने क़दमों को देख
सोच ज़रा
सफर कितनी दूर का कर आया तू ?

तेरे खोने पाने ,हंसने रोने की गिनती
की फुर्सत किसे ,वह तेरी कमाई थी
तू जिमेवार अपने कर्मों का
वह तेरी ,तेरी अपनी लड़ाई थी
मनन कर
जीवन से सीखा क्या ,क्या सिखा आया कुछ ?

आज जो किया ,कमाया है
कल मौज से खर्चेगा
जिस लक्ष की राह पर चला है
वहीं जा कर कल पहुंचेगा
पहचान कर
दूसरों को दिया क्या ,ख़ुद क्या लाया तू ?

कभी समझ अगर बोध से
तो जीवन सुंदर सरल कहानी है
अभिनय भी तेरा है
तेरी कहानी तेरी अपनी ज़ुबानी है
गौर कर
अभिनय का आनंद कितना ले आया तू ?

चला कितना ,कोई महत्त्व नहीं
मगर चला कहाँ तक ,जरूरी है
पीछे छोड़ा कचरा कितना
जोड़ गुणों का जो खजाना ,ज़रूरी है
चिंतन कर
क्या फिर लौट आने की तयारी कर आया तू ?

Saturday, October 31, 2009

एक ख्याल

जो यह दर्द न होता
कष्ट न होते
कोई दुःख न होता
तो क्या होता
इन्सान इक माटी का पुतला होता ।

फिर अपने भी कहाँ होते
उनके दिए ज़ख्म भी न होते
आंसूं भी न होते
तो क्या होता
इन्सान पागल सा हरदम हँसता होता ।

समाज के बनाये यह फ़र्ज़ न होते
सृष्टि के अपने नियम न होते
इन्सान अपने कर्मों से
बंधा न होता
हर कोई अपने को खुदा समझता होता ।

फिर प्यार कहाँ होता
नफरत का संसार कहाँ होता
अनुभव भी न होते
तो क्या होता
इन्सान बस साँस लेती मूर्त होता ।

Sunday, October 25, 2009

बेचैन होता कौन

वक्त की चालों से दुखी कौन
जोवक्त की ताकत को समझता नहीं
इधर से उधर बेचैनहोता कौन
जो अपने अंतस को ही समझता नहीं ।

ज़िन्दगी भर पूर जीने का नाम
जो मिला है वह तेरा है
जो नहीं मिला वह तेरा था ही नहीं
खोने पाने से क्यूँ ऊपर तू उठता नहीं ।

इस षण भंगुर जगत का पाना खोना
उतना ही जितना उसे तू देख ले
आँखे बंद कर ,अंधकार की ओरसे
खोल प्रकाश में सब कुछ चमकता यहीं ।

आँखे खोल ,उनकी ओरडेख
जिन्होनें कभी कुछ पाया ही नहीं
और तो और पेट भर कभी खाया ही नहीं
उनसे नज़र मिला ,देख प्रभु कैंसे दीखता नहीं ।

बाहें फैलाये जग बुला रहा है
कान तो खोल ,आवाज़ तो सुन
आँखें तो खोल ,पुकार तो सुन
सच्चा साधक तो वक्त के आगे झुकता नहीं ।

Saturday, October 24, 2009

वक्त की चालों से दुखी कौन
जो वक्त की ताकत को समझता नहीं
इधर से उधर बेचैन कौन

जो अपने अंतस को ही समझता नहीं


ज़िन्दगी भरपूर जीने का नाम

जो मिला है वह तेरा है

जो नहीं मिला वह तेरा था ही नहीं

खोने पाने से क्यूँ ऊपर तू उठता नहीं


इस षण भंगुर जगत का पाना खोना

उतना ही जितना उसे तू देख ले
आँखें बंद कर अंधकार से
खोल प्रकाश में सब कुछ चमकता यहीं


आँखें खोल ,उनको देख
जिन्होंने कभी कुछ पाया ही नहीं

और तो और पेट भरकभी खाया ही नहीं

उन से नज़र मिला ,देख प्रभु कैंसे दीखता नहीं


बाहें फैला ,ये जग बुला रहा है

कान तो खोल ,आवाज़ तो सुन

Tuesday, October 6, 2009

सभी ब्लॉग साथिओं को मेरा अभिनन्दन । विजय दशमी ,कड़वा-चौथ की सबको मुबारक। aआज सूरज जब ढल रहा था और मुझे बहुत भा रहा था की अचानक मुझसे बात करने लगा ,सोच यह बातचीत आपको भी सुना दूँ ------
कभी छत्त पर खडे हो कर
ढलते सूरज की लाली को देखा है
मौन हो उसको सुना ?
वह तुमसे कुछ बोलती है
सारे दिन के दिए प्रकाश का हिसाब मांगती है

क्या पहना क्या ओदा
क्या संवारा ,क्या बरबाद किया
क्या पाया और कहाँ गवांया
लिया कितना और दिया क्या
यह जिंदगी दिए वक्त का जवाब मांगती है ।
यह सारे दिन के दिए प्रकाश का हिसाब मांगती है ॥

यह सोनेचांदी के सिक्कों
की कोई गिनती नहीं
नहीं बैंक बलेंस की शीत
वक्त का यह मापदंड ,तुम्हारे
समय की रेत पर छोडे क़दमों की गहराई नापती है ,
यह जिंदगी दिए वक्त का जवाब मांगती है ।
सारे दिन के दिए प्रकाश का हिसाब मांगती है ॥

तुम्हारे कपड़े गहनों की
गिनती कीमत कल क्या होगी
कपडों के रंग ढंग बदले होंगे
रुपये की कीमत न जाने कहाँ होगी
आनेवाली पीढी तुम्हारी उपलब्धियों को आंकती है ,
यह जिंदगी दिए वक्त का जवाब मांगती है ।
सारे दिन के दिए प्रकाश का हिसाब मांगती है ॥

तुम भले ही इसको मत सुनो
चादर ओढ़ सो जायो
यह सारी रात जाग कर
तुम्हारी बुनी चादर के तार तार खोलती है
तुम्हारे ही धागों से तुम्हारी सुबह सवांरती है
यह ज़िन्दगी दिए वक्त का हिसाब मांगती है ।
सारे दिन के दिए प्रकाश का हिसाब मांगती है ॥

Saturday, September 19, 2009

देश विदेश

प्रभु की दी इस ,जीवन यात्रा में
आते हैं कई पड़ाव
कभी यहाँ कभी वहां
कहीं धूपकहीं छावं
हमें सब हाल में खुश रहना है ।
कभी वतन की माटी की महक
कभी अपनों से दूर होने का विषाद
यह तो उसकी सृष्टि के
सुख दुखों का वाद विवाद
ले बीच की राह सम रहना है ।
यह भी खूब सजी महफिल
सिलसिला सुनने और सुनाने का
एक मौन आह्वान प्रेम का
एक मूक आन्दोलन स्नेह का
जिसे बस चलते ही रहना है ।
इसमें न शोर ऊंची आवाजों का
न भीड़ न रास्ते बंद हैं
खुला आसमान फैली ज़मी
सब बोलने को स्वतंत्र हैं
जब जी चाहे सुन लेना है
न देश की सीमायों और
वीजायों के बंधन
न संपादकों की किट किट
जब चाहो कर लो अभिनन्दन
जी चाहे तो मौन हो जाना है ।
विज्ञानं की इन खोजों में

जब इंसान की भावनाए मिल जाएँगी
बनेगी तब नई दुनिया
जिसमे देश धर्म की सीमायें मिट जाएँगी

इस कारवां से जुड़ते चले जाना है ।

Sunday, September 6, 2009

सपने

पुरानी डायरी के पन्नो से -------------
सपने जीवन में कई रंग भरते है ,
सपने सच हो जायें तो इससे भला क्या है
और अगर सच न हुए तो रोना क्यूँ
सपने आख़िर सपने ही तो हैं ।
अपने जीवन में प्यार के रंग भरते हैं ,
प्यार दो और प्यार मिले ,फिर कहना ही क्या है
अगर नफरत भरे झोली में तो रोना क्यूँ
कहने को फिर भी कोई अपने तो हैं ॥

संतों के दर्शन जीवन में अपनी जगह रखते हैं
यों बिना प्रयास के कभी मिल जाएँ तो कहना क्या है
न मिलें तो भी चाह बनाये रखने में बुरा क्या
मिलें तो जीवन का रुख ही बदल देते हैं ।
पूजन जीवन में आनंद के रंग भरते हैं
गुरु मिले तो साधना का पथ मुश्किल हो कितना
चलते रहो मंजिल दुसाध्य हो क्यूँ न
गुरु भव सागर से पार करवा ही देते हैं ॥

Friday, August 28, 2009

उम्र का तकाज़ा

अजीब बात है
चोट है चोट का दर्द भी है
पर होता वह एहसास नहीं ।
वक्त वक्त की बात है
शीत लहर है हवा सर्द भीहै
मगर पहले सा आभास नहीं ।
रिश्ते नाते हैं
प्यार वही हैनफरत की गर्द वही है
अब भावनायों का उठता तूफ़ान नहीं ।
वही दिन वही रात है
साँस चल रही धड़कन भी है
पर जीना का वह उल्लास नहीं ॥

Thursday, August 27, 2009

तुम कहाँ हो

यह जीवन अपने ही कर्मों का खजाना
वक्त बलवान है उस से डर कर रहना
भाग्य का ज़ोर है सब का यह कहना
फिर तुम कहाँ हो -तुम्हारी दया क्या है ?

दुःख सुख की यह सारी लीला
तीन गुणों से बना यह संसार है
उस में भला कैसे सम हो रहना
फिर तुम कहाँ हो -तुम्हारी प्रार्थना क्या है ?

सच है प्रार्थना ,प्रार्थना है
भीख नहीं ,वोह प्यार है
पर दर्द को भला कैसे सहना
फिर तुम कहाँ हो-तुम्हारी कृपा क्या है ?

बोध कहाँ से कैसे आए
हम अपनी अज्ञानता से बेजार हुए
तुम्हारी सृष्टि के नियम समझ न आए
फिर तुम कहाँ हो -तुम्हारा राज़ क्या है ?

Monday, August 17, 2009

ओ निराशयों की काली घतायों --

ओ निराशायो की काली घटायों
जायो कहीं बियाबान में जा बरसो
तुम यहाँ घिरी उमड़ी
बस इसी में संतुष्ट हो जायो ,

ओ निराशयों की काली घटायों ---

यहाँ मेरे गुरु की कृपा बरसती है
तुम्हें कोई थाह न मिलेगी
तुम कहीं दूर जा निकलो
अपना अस्तित्व तो बचाओ
ओ निराशायो --------

माना की यह मन अस्थिर है
दुखी है थोड़ा अशांत भी
यह मेरे प्रभु की परीक्षाएं
यों न उलझो ,ज़ोर न आजमाओ
ओ निराशायो -----------

यह मन आखिर मन ही तो है
कभी भटकेगा ,रोयेगा भी कभी
यह सब तो जीवन की सीडियां
तुम यों न गरजो न हमको डरायो
ओ निराशायो


सोना चमकेगा जब आग से निकलेगा
साधना किसी आग से कम नहीं
झुलसेगा जो साधक , व् ही दमकेगा
जायो ,जायो तुम यह आग न बुझायो

ओ निराशायो की काली घटायो ॥

Wednesday, August 12, 2009

पुनीत के लिए

करो तुसानह शुभ हेतु: इश्वरी ,शुभानी भद्राणि भी हन्तु चापद: ॥

मेरा साया मुझ पर हँसता है

रात के वीराने में ,मन होता है उदास
जी चाहता है ,जी भर के रो लूँ
मगर रो नहीं पाती हूँ __
कि मेरा साया मुझ पर हँसता है ।
जीवन की यात्रा के दर्शन मंथन में
सीखा सुख दुःख एक समान
फिर यह रोने की चाह
क्या कोई साधक की पहचान
कि मेरा साया मुझ पर हँसता है

कहीं दूर अंधेरे मोड़ के भ्रम से
जब मन डरता है
पर घबरा नहीं पाती हूँ
कि मेरा साया मुझ पर हँसता है ।
जिस कल पर तेरा ज़ोर नहीं
आने वाले पल का ज्ञान नहीं ,भान नहीं
उसको लेकर शंकित होना
बोध का तो नाम नहीं
कि मेरा साया मुझ पर हँसता है

मन सपनों में कभी खोये ,भर जाता है उल्लास
जी चाहता है ,जी भर के झूमूं
मगर झूम नहीं पाती हूँ
कि मेरा साया मुझ पर हँसता है
ढलती संध्या की इस काया में
गति कहाँ ,अवरोध कहाँ
स्नेह की बहती इस नदिया में
भला पाना क्या और खोना कहाँ
कि मेरा साया मुझ पर हँसता है ॥

Tuesday, August 4, 2009

बंधन

बंधन जब जुड़ते हैं
तो खुशी की एक लहर सी
ज़िन्दगी गुनगुनाती एक साज़ होती है
मानो चारो और फूल खिल गए हों
ओर झूमता हो मन
कि सपने सूहाने सच ही होंगे ॥
बंधन जब टूट ते हैं
तो एक चरमराती
दर्द से चीखती सी आवाज़ होती है
मानो कांच टूटे हों ,बिखर गए हों
ओर रोता हो मन
कि यह अब क्या जुड़ेगें ॥
मगर कभी बंधन खुलते हैं
तो शमशान के मौन की तरह
निशब्द चीत्कार करती आवाज़ होती है
न टूटने का दर्द न जुड़ ने की आस
कि शांत हो जाता है मन
अब किसी से क्या मिलेगें ॥

Friday, July 31, 2009

एक पागलपन

यह कुच्छ पुरानी कवितायें हैं ----पुरानी यादों की तरह सामने आ जाती हैं अच्छा लगता है ,उन्हें फिर से पड़ कर

लोग कहते हैं
आज की मार कपट में
मानवता की बातें करना
विश्व शान्ति का सपना देखना
मात्र एक पागलपन है
पर मुझे यों पागल होना भला लगता है ।
एक दरद भरी दुनिया से
ये सपने अच्छे हैं
भुला देते हैं ,पल को
जीवन के कटु सत्यों को
उत्साह देते हैं ,नव जीवन का
नए फूलों का नए चमन का ।
सागर में तूफान आते
अस्त व्यस्त कर देते हैं जन जीवन को
पर कैसीं नीरव शान्ति है
उसकी गहराई में
कैसीं विशालता है उसके
विस्तार में
सागर सा हो सारा जग
यही सपना
मुझे भला लगता है ।
-------------------
सुंदर ,स्वच्छ ,दिल्ली
कल राह चलते
किसी ने रोका
पैरों तले एक चरमराता बोर्ड था
लिखा था ,सुंदर दिल्ली स्वच्छ दिल्ली
जैसे ही दूर हटाने को हुई
की वह बोल उठा
"मैं तुम्हारी हूँ
बस एक बार मुझे अपना तो कहो
फिर देखो मैं कितनी सुंदर हूँ
और स्वच्छ भी ॥
-----------------------
ओ मेरे नौजवान ___
आज के नौजवान की पहचान .
चौराहे पर खड़ा है परेशान
एक ओ र माँ बाप का जीवन ,
धान्द्लियाँ ,
कोरे भाषण
खोखले आदर्श ।
दूसरी उओर ईमान की राह
पर काँटों से भरी
संघर्ष की राह
पर खून के धब्बे ,
प्यार की एक संकरी गली
उसमें दब जाने का आतंक है ।
कहाँ जाए किस ओ र ,
खड़ा है चौराहे पर बेचैन
एक ओ र खाई है
दूसरी ओ र कुआँ
सामने विशाल सागर ,
पीछे पहाडों का बीहड़ जंगल ।
चौराहे पर रुक गया है
आज का नौजवान
बेचैन और परेशान
किसी की प्रतीक्षा में ,कोई आए
राह दिखाए ,अन्धकार मिटाए
आगे बढ़ ओ मेरे नौजवान ;
तू स्वयम अपनी मशाल है ॥

Thursday, July 30, 2009

सुंदर दिल्ली .स्वच्छ दिल्ली

कुछ समय पहले की हैं ये कवितायें ------पुरानी यादों की तरह सामने आ जाती है ----
kal राह चलते
किसी ने रोका
पैरों तले एक चरमराता बोर्ड था
लिखा था -सुंदर दिल्ली ,स्वच्छ दिल्ली
जैसे ही दूर हटाने को हुआ कि वह बोल उठा
"मैं तुम्हारी हूँ
बस एक बार मुझे अपना तो कहो

फिर देखो मैं कितनी सुंदर हूँ

और स्वच्छ भी ॥

Tuesday, July 28, 2009

ढलती साँझ

ढलती साँझ में
देखती हूँ पड़ी है सिराहने
एक गठरी अधूरे सपनों की
अधूरी चाहतें कुछ अपनों की
इनको यहीं कहीं अनजानी थाह
में दफना दूँ ,
साथ गई तो --घनेरा दर्द सा ले कर
वापिस आएँगी मेरे साथ
कई दिनों की पुरानी
बास्
लायेंगी अपने साथ
लो दफना दिए ।

ढलती साँझ में
काले बादलों की टुकडियों में
चमकती पीली किनारी सी देखी है कभी
वैसे ही बिल्कुल वैंसे ही
चमक उठते हैं यह भाव
और देखती हूँ -----
झोली भरी है --जिसमें भरा
प्यार मेरे अपनों का
आशीष माता पिता ,गुरुजनों की
गुरुदेव का सानिध्य
और संतोष पूर्ण समर्पण का
इनसे तो मोह घनेरा है ,
संतुष्ट हूँ साथ जायेंगे
फिर मेरे साथ आयेंगे
और सवारूंगी यह भाव
कुछ भी अधूरा नहीं होगा
इस जीवन की सारी सीख
अपनें साथ लाऊंगी
तब साधना की शुरुआत न होगी
साधक जो चल आया
उन क़दमों की पहचान होगी
वह यात्रा की शुरुआत न होगी
अधूरी यात्रा की पूर्णाहूति होगी
वह मोक्ष पथ तो होगा
पर मोक्ष भी होगा ॥

Friday, July 24, 2009

कुछ सवाल कुछ जवाब

जीवन कुछ कुछ अधूरा सा लगता है
कुछ भी पालो
मगर कुछ खोनें का अहसास सा लगता है
जीवन कुछ कुछ अधूरा सा लगता है ।
चल रहे हैं
पर पीछे कुछ छूट गया ,ऐंसा लगता है
जीवन कुछ कुछ अधूरा सा लगता है ।
सच बोलो मेरे साथी
क्या तुमको भी कभी ऐंसा वैंसा लगता है ?

हाँ ,हाँ ---क्यूँ कि
इस अधूरे पॅन के पीछे
उस पूर्णतव को पा लेने की चाह छिपी
कुछ भी पा लेने के पीछे
उसके खोने की सच्ची कड़वाहट रुकी
चलते ही रहना जीवन
पर इसके रुकने के पीछे है मौत छिपी
यह जीवन दर्शन समझ ले
इसके पीछे ही जीवन की मुस्कराहट छिपी ॥

Wednesday, July 22, 2009

मन कहता है

मन कहता है
कविता लिखी नहीं जाती

वह फूट तीहै --निर्झर झरने सी
कभी फूलों की मुस्कान की तरह
कभी तितली के रंग बिरंगे रंगों सी
जुगनूँ की चाप छोड़ती चमक की तरह
कभी पहाडों और चट्टानों का
सीना चीरती ,
बह उठती है गंगा के पावन स्त्रोत की तरह
प्रकृति भेज उसे काशी हरिद्वार
शांत कर देती उसके उदगार ।
मन के दलियारे से
गई हूँ गंगा किनारे
वहां से कुछ बूंदे
अलकों में समेट
कुछ छोटे छोटे कलश भर लाई हूँ
उसके किनारे पड़े
छोटे चमकते कंकड़ भी बटोर लाई हूँ
मुखरित हुआ है मन
तुम्हे कुछ सुनाने चली आई हूँ

Monday, July 13, 2009

आज विदा की बेला में

आज विदा की इस बेला में
क्या भूलूं क्या याद करू
तुमसे मैनें क्या खोया क्या पाया

जीवन गुण अवगुण का मिश्रण
तो मैली कर देते
गुण उभरते ,कंचन कर देते काया

आज क्यूँ उलझूं इन प्रश्नों में
कंचन काया को ही देखूं
सौन्दर्य जिसमें तुम्हारा उभर आया
क्या भूलूं ,क्या याद करूँ --------
जगत तो सत्य मिथ्या का एक ही सिक्का

आदर्शों की खाली गागर बजती देखी
प्यार के नीचे घृणा पनपती देखी

आज भला यह सब क्यूँ सोचूं
तुम्हें तुमसा ही बस देखूं
जो रूप तुम्हारा निखर कर आया
क्या भूलूं क्या याद करूँ -------------
समय तो उजाले अंधेरों का क्रम

ज्योति अंधेरों के दम से चमकी
अंधेरों ने ज्योति से नाम
पाया
मौन मुखर की भला क्या लडाई
मौन तो ज्योति है

उसकी शक्ति समझ ,सबने शीश झुकाया ॥
क्या भूलूं क्या याद करूँ ------------

मेरी दुआ लेता जा

तेरे दिए हुए दर्द में प्रभु का दर्शन पाया
तेरे दिए आंसुओं से मैला आँचल

धोया आंसुओं का ये सैलाब देने वाले
मेरी दुआ लेता जा ।


किसी दिन तुम्हें किस्मत की बदगुमानी समझा
अंधेरों के बाद ही प्रकाश की बारी ,को भुलाया
किस्मत क्या है ,मुझे समझाने वाले
मेरी सदा लेता जा ।



ये उजाला अपरम्पार का मुझे कहाँ मिलता
जो अंधेरों से घबराकर दिया न ढूँढा होता
अंधेरों से मेरा दामन ढकने वाले
मेरा सलाम लेता जा ।


प्यास अनबुझी लेकर इसबार भी मर गए होते
अगर आपनें कुएं में यों न धकेल दिया होता
मेरी प्यास को जगाने वाले
तू भी चरणामृत लेता जा ।


उस परम शक्ति से बढ़ कर न कोई अपना है।
जीवनके सत्य को इस बार भी समझा न होता
पराया मान कर ठुकरा देने वाले
मेरा शुक्रिया लेता जा ।

Thursday, July 9, 2009

मेरे भगवन

मेरे भगवन ----
खुशियाँ तुमने तो बहुत बिखेरी मेरे आँगन में
मगर न जाने कहाँ क्या भूल हो गई
जीवन में खुल कर मुस्कराना न हुआ ॥

महफिलें तो सजी कई एक मेरे कानन में
मगर स्वर न जाने कहाँ खो गए
मौन तोड़ कर कभी मुझ से गाना न हुआ ॥

फूल बहुत महके जीवन की बगिया में
मगर खुशबु उनकी कब हवा में खो गई
जीवन के किसी पल को महकाना न हुआ ॥

साकी ने शमा कई बार जलाई मय खाने में
जाने कौन बार बार मय छलका गया
रोक सके जो अपने में वह पैमाना न हुआ ॥

बहारें तो कई बार आई भादों और सावन में
किसी ने मगर तोडी डोर झूले की
झूम कर मस्ती का कभी तराना न हुआ ॥

Tuesday, July 7, 2009

मत कहो जाने वाले चले गए

कौन कहता है
जाने वाले चले जाते हैं
यही कहीं ,हम्हारे तुम्हारे बीच
वह अपने अंकुर छोड़ जाते हैं ।
दुःख में बन के मन का संबल
उन्हें हम अपने पास पाते हैं ।
सुख में ,खुशी के हर फूल में ,
उन्हें मुस्कराता हम देख पाते हैं ।
स्थिर और शांत होता है जब मन
कितना स्पष्ट उनका अनुभव
सब ओर चहुँ ओर पाते हैं ॥

संतान से करो जब दुलार
मानों माँ के ऋण चुकाए जाते हैं
जब समस्याएँ घेर लेती हैं
पिता की सीख
बन के दीप
हमें रास्ते दिखा जाते हैं
देख कर पुत्र का यौवन
पति के स्निग्ध साए सिमिट आते हैं ।
देख कर पौत्र का गौरव
बड़ों के आशीष याद आते हैं ,
मत कहो जाने वाले चले जाते हैं ।

वक्त बदल जाते हैं
फिर शंकराचार्य
इस संस्कृति में करवट लेगा -
फिर परमहंस की समाधि लगेगी
फिर विवेकानंद का घोष गूंजेगा
फिर से गांधी एक बार
मानवता की बेदी पर बलि देगा ।
आई इस रात के बाद
नई किरण फूटेगी ,फिर सबेरा होगा
मत कहो जाने वाले चले गए
हमारे आस पास ,हमारी हर साँस में
वह जीवित हैं ,हमारे पास हैं ॥

Tuesday, June 30, 2009

मुझे प्रतीक्षा है उस दिन की

मुझे ऐंसे लगता है ,
मेरे अंदर एक गहरा
उदगार का सागर है,
जो बाहर आना चाहता है ,
जो बाहर नहीं आता
न जाने क्यूँ ,
कभी राह नहीं मिलती
कभी समय नहीं होता ,और
कभी थाह नहीं मिलती ।
ज्यों दूध उबलता है
मगर कोई सतर्क पहरी
उसके गिरने से पहले
नीचे की ज्वाला को शांत कर देता है ।
ज्यों तूफान उठता तो है ,
बिना आवाज़ किए शांत हो जाता है ।
लहरें उठती तो हैं ,
बिना किनारों से टकराए
लौट जाती हैं ।
मुझे डर है ,
एक दिन ज्वाला मुखी
फटेगा ,उगलेगा ,

बन जावा फैलेगा ,
मगर क्या वह संचित दुःख होगा
या कोई कुंठाएं होगी
या अभिभूत स्नेह का सागर होगा
मुझे प्रतीक्षा है उस दिन की
धरती को कष्ट होगा कितना भी

वातवरण सहयोग नहीं देगा जितना भी ,
परन्तु ज्वाला मुखी फूटेगा
उबलेगा रतन अनमोल
मानवता पनपेगी

स्नेह फैलेगा ॥

Friday, June 26, 2009

आंसूं --एक नई पहचान

आंसुओं के कई रूप देखे हैं
जीवन में कई बार आए
कभी दरद ले गए
कभी दे गए
कभी मन हल्का किया है इन्हों ने
कभी इक भार दे गए
कैंसे ममता की अंगडाई यां भर भर कर बहे,
कभी माता पिता के स्नेह से वंचित
दुःख के चीत्कार बने ये आंसू,
कैंसे खुशी से भर आई आँखों से
दब्दाबाए ये आंसू परन्तु
इस बार नई पहचान दे गए ये आंसू
प्रातः ध्यान में प्रभु के सर झुकाया था
निर्झर झरने से बह उठे
प्रश्न उठा __?
ये कैंसे और क्यूँ बहे आंसू
मगर उत्तर कहाँ था __?
बड़ी देर तक
कई दिन तक
ध्यान में सर झुकाऊं
बह उठे सरिता के जल से ये आंसू
सोचा __
मन में रोष अवश्य है
रिश्तों के झूठे बंधन का
द्वेष भी अवश्य है
जीवन प्रश्नों के मंथन का
दुःख और शोक कैंसा __?
जीवन के सत्य -दर्शन का
फिर ये क्रंदन कैंसा __?
पर क्या ये क्रंदन था __?
लगता था
मानो शिव की जट्टाओं से निकली गंगा
उत्तर आई थी आंखों में
तन मन नहा उठा था
इस पावन धरा में
जब ये रुके आंसू
तो कितना अन्तर था __
कहाँ गए
कौन ले गया था वह बहता निर्झर जल
कहाँ था वह रोष ,द्वेष
शोक और दुःख
इस बार स्वछता ,नीरवता
आनंद दे गए थे वह आंसू
अपनी एक नई पहचान दे गए थे ये आंसू ॥

Thursday, June 25, 2009

कभी दर्द से दवा कड़वी होती

कभी रोग से
उपचार अधिक कष्ट भरा होता
दर्द से दवा
कड़वी होती
और वह कड़वा घूँट पीना एक मजबूरी ।
पैर में चुभे
कांटे को निकालने वाली सुई
पैर से खून
निकाल देती
मगर कांटा निकालना होता बहुत ज़रूरी ।
प्यार तो
एक बहुत ही सुंदर प्रभु मय भाव
बन मगर मोह
दुःख देता
चाहे अनचाहे बाँध लेती रिश्तों की डोरी ।
मानव मन
कितना भी समझ ले यह जगत रंग मंच
फिर भी अटक जाता
भटक जाता
जीवन की चाहतें कभी होती नहीं पूरी ।

एक तूफान

कुछ पुराने तूफान भी डायरी के पन्नों में कैद थे यह जीवन कीअसली सीढियां हैं जो इंसान को आगे बढाती हैं ____
एक तूफान था
झकझोड़ गया पेड़ पौधों
खेत खलिहानों को ।
बिखर गया भीतर कुछ
अंतस के तार तार हिल गए
शक्ति भी नहीं थी आंसूं बहाने को ।

हवा का तेज़ रुख था
टूटे दरों दीवार
तोडा ठौर ठिकानों को ।
कच्चे पक्के धागे टूटे
रिश्ते टूटे नाते टूटे
जोड़ गया कई अनजानों को ।

उड़ा ले गया अपने साथ
पुरानी टूटी जुड़ी सम्पदा
जर्जर हुए सामानों को ।
पुरानी अधूरी चाहें टूटी
मित्र छूते अपने रूठे
चोट पड़ी अरमानों को ।

वह समय का बिगुल था
जो समझ गए वह निकल गए
कुछ रह गए दफ्नानें को ।
प्रकृति का यही नियम
तोड़ती हैं ठोकती है
जगह मिलती है ठोस ठिकानों को ।

यह समय की सीख थी
बहुत कुछ मिटा गई
दे गई एक चाह सजाने को।
बनूँ अर्जुन तुम्हारे चरणों का
सम्र्पर्ण हो पूर्ण ऐंसा
हर दम रहूँ तैयार तीर चलाने को ।

Wednesday, June 24, 2009

सुखद महक

एक अनजानी डगर से आवाज़ आई है
मैं चल पड़ी हूँ , यह सोच कर
कि तुम्हारे सिवा और कौन पुकार देगा ।
राह अंधियारी है अपरिचित भी
मैं चली जा रही हूँ -विशवास के साथ
तुमने बुलाया है -तू प्रकाश भी देगा ।
फिजा में एक सुखद महक आई है
अनुभव कर रही हूँ -साँस भर कर
यह पथ भी तेरे घर का पता देगा ।
जो भी राह तेरे घर ले जाए
चलते रहना है - खुश हो कर
इन्सान भला इसके बाद और क्या पा लेगा ।
अनेकों रस्ते तो मन का भ्रम हैं
पाना तो है -मन का भीतर
पा लेगा तू सब कुछ जिस दिन समझ लेगा ॥

जीवन के मोड़

जीवन की राह पर कई मोड़ लिए हैं --
हर मोड़ पर यूँ लगा --यह राह ही मेरी मंजिल हो शायद
मेरा वह लक्ष्य हो
जिसे मैं पाना चाहती हूँ
मगर बस दो कदम
या कभी चार
कि
राह मुड जाती है _
मन कहता है
यह तो तेरी मंजिल नहीं ।
यह पगडंडियाँ
यह पहाडो के छोटे छोटे रास्ते
यह राह के झरनों का
अंजुली में भरा जल
तेरी मंजिल नहीं , लक्ष्य नहीं
यह तो सोपान हैं ,
संबल हैं
कभी तुम्हें नींद से जगाने के
कभी तुम्हारी तत्काल उठी प्यास को बुझाने के ।
तेरी यात्रा बाहर की नहीं
तेरी मंजिल कोई सागर या आकाश नहीं
तेरा लक्ष्य यह षण भंगुर संसार नहीं
तुम्हारी यात्रा भीतर की --गहरी ,
वह गहराई जिसका कोई अंत नहीं
असीमित अनंत
जिसकी कोई डोर नहीं ,कोई छोर नहीं
राह नहीं ,मोड़ नहीं
प्राप्ति का कोई शोर नहीं
अनंत में smana अनंत हो जाना ।

Monday, June 22, 2009

दिल्ली

बहुत दिनों बाद
निकल अपने से बहार
खिड़की से झाँक रही हूँ ,
दिल्ली को देख रही हूँ ,
दिल्ली जो एक लंबा इतिहास लिए
भविष्य के असंख्य वादों की भरमार लिए
भाग रही है,
मैट्रो की तीव्र गति सी हांफ रही है ,
कोई रुकता नहीं
कि
पूछूं कहाँ जा रहे हो
सुबह शोर वाहनों का
शाम ज़ोर झूमते मस्तानों का
कोई सुनता ही नहीं कि
पूछूं पता इनकी मंजिल का
क्या है वहां
जो निगल गया बचपन मुस्कानों का
तोड़ बना रिश्तों की रेशमी गठानों का
सुंदर तो बहुत कुछ है
है मगर बेजान और बेजुबान
ओ मेरे देश के नौजवान
रुको सोचो ज़रा
किसके लिए कमा रहे हो
अनाथ बचपन के लिए ?
या आस लिए बूढी आंखों के लिए ?
किसके लिए यों भागे जा रहे हो ?

मैं और मेरा मन

आज मन उदास है ----मैं नहीं
यह मैं और मेरा मन
नदिया के दो किनारे ----मालुम न था
मन कभी रोता और मैं हंसती हूँ
कभी यह हँसता है और मैं रोती हूँ
यह मेरे दो नैन कजरारे ----मालूम न था
कभी गूंजता किलकारियों से आँगन
कहीं सन्नाटा रोता मौत का क्रंदन
यह तो जीवन के साँझ सवेरे ------मालूम तो था
कभी मन रीझता बांसुरी की तानों में
कभी खो जाता मौन समाधि में
निराकार --साकार तेरे दो द्वारे ----मालूम तो था
आज मैं शांत हूँ --मेरा मन नहीं
मगर कोई सवाल नहीं
मन को भी तो यह मैं ही चलावे ----मालूम न था

Sunday, June 21, 2009

अपनों सी दस्तक दो --

एक अनुरोध सैनिक मां और पत्नी का ------

दीपक बुझ गए न जाने कितने घरों के
आयो उनके आँगन में दीप जलाएं
अँधियारा उनका तो मिटेगा जरूर
हमारे रास्ते भी प्रकाश से भर जायें ।


धीरे धीरे सिसकती है कोई मां कहीं
कितने सिदूर पोंछ देती है देश की हिफाज़त
जो देश का ऋण चुका गए
आयो हम उनके ऋणों का हिसाब ले आयें ।


देश पर जान देने वालों की कुर्बानी पर
अमर ज्योति पर फूल चड़ते हैं हर साल
उनकी याद में रोने वाले अब भी रो रहे
आयो उनके आंसूं पों छे - मुस्कान दे आयें ।


बस थोड़ा सा समय निकालो
उनके दरवाजे पर अपनों सी दस्तक दो
लगे कोई उनका अपना लौट आया है
उनकी बुझी बुझी जिंदगी में बहार आ जाए ।

काम अकेले तो नहीं होगा
कल्पनाएँ तो बस सपने होते हैं
सोच से सोच , हाथ हाथ मिले
तो तेरी मेरी सोच इक प्रवाह बन जाए ।

मेरा नाम "प्रेम"

जब कभी क्रोध आता है
अपनों पर बेगानों पर
अपने ही बनाये समाज के
व्यवहारों पर ,संस्कारों पर ,
देश की दिशा बिगाड़ते
राजनैतिक ठेकेदारों पर
इस पूरे बिगडे महौल और
अपनी ही चुनी हुई सरकारों पर ।
निराशा सी भरने लगती है
कुछ न कर सकने पर
आवाज़ उठती है भीतर से कहीं
एक चिंतन कर अपने विचारों पर
माँ कहा करती थी
यों ही कोई अपना "नाम' पाता नहीं
प्रभु का बनाया हर रूप हर नाम
बिना किसी अर्थ के धरती पर आता नहीं ।
यह चिंतन अपने नाम का
मेरा क्रोध शांत करने लगता है
मेरा नाम मेरे आकार पर
मेरे स्वरूप पर छाने लगता है ,
प्रभु सृष्टि चलती रहेगी तेरे मेरे जाने के बाद
तुम अपने नाम का करो विस्तार
यह नाम तुम्हे किसी लक्ष्य से मिला
इस संसार में आने के बाद ॥

Saturday, June 20, 2009

साक्षी भाव

जी चाहता है
पक्षी बनूँ
udd जायूं दूर गगन में
ऊपर से देखूं , कैंसा दिखता है ये संसार ,
कैंसे ठीकरों पर बिक जाती है ममता
मिटटी के ढेर को दो भाईओं का प्यार लड़ता
कैंसे दहेज़ के नाम पर कोई जलाता , कोई जलता ,
कहीं चोरी है , सीना जोरी है , इमान यहाँ सबसे सस्ता ,
कुर्सी की दौड़ पकड़ में देश सिसकियाँ भरता
कैंसे दिन रात धरणी को मानव लहुलुहान करता ।
यों सोचते सोचते आँख लग गई
देखा पक्षी बन उड़ रही हूँ --गगन में
नीला आकाश धर रूप साकार
बाहें फैलाये अपनी ओर बुला रहा है ,
आओ देखो , जी भर कर देखो ,
धरणी के आँचल को
कुछ सहमें सहमें
मैंने नैन झुकाए
दूर तक नीला सागर शांत था
मानो नीले अम्बर की परछाई
सागर में सिमट आई थी
सागर की गहराई इतनी स्पष्ट तो देखी न थी
रत्नों के भण्डार थे
मछलियों के कितने रंग थे
उनकी अठखेलियाँ थी
किनारे पर लहरों का मचलना था
मानो किसी आँगन में नन्ही किलकारियों की मीठी झंकार
शांत सागर फैला था ।
कहीं कोई देश की सीमा न थी
पहरे नहीं दिख ते थे
दिखती थी हरियाली
हरे भरे मैदानों की बड़ी कतारें
फूलों की चहकती छोटी छोटी क्यारियां
आश्चर्य था --
भौरों की गूंजती आवाज़ सुनाई देती थी
कलियों की भीनी भीनी महक भली लग रही थी
नदिओं का कल कल स्वर
उनका पहाडोको चीर कर निकलना
सागर से जा मिलना
सब कितना स्पष्ट दीख पड़ता था
आवाज़ एक और भी थी
कानों को भली लग रही थी
मन्दिर के घंटे थे
मुल्ला की बांग थी , या
चर्च की घंटियाँ
सब कुछ मिला मिला सा था
नव शिशु के आने का रोना
और शमशान से आती दुःख भरी आवाजे
दोनों ऊपर आते आते
एक सी हो गई थी ।
मैं सोच रही थी
कहाँ गए
वह मानव के हैवानो से दंगे
धरम के नाम के फसाद
कुर्सी के झगडे
वह रिश्तों का विष
नातों के बंधन
कुछ भी तो न था , कहीं भी तो न था ।
मैं कौन सा संसार देख रही थी
जहाँ प्रकृति का अपूर्व सौंदर्य फैला था
एक नीरव स्निग्ध शांत मय आनंद
आँख खुल गई है
सोच रही हूँ
क्या सच है
ये जो मेरे सामने है,
आस पास है ,
या वह सपना
वह सब भी तो सत्य ही था ॥

Friday, June 19, 2009

मन कहता है

मन कहता है
कविता लिखी नहीं जाती
वह फूटती -निर्झर झरने सी
कभी फूलों की मुस्कान की तरह
कभी तितली के रंग बिरंगे रंगों सी
जुगनूँ की छाप छोड़ती चमक की तरह
कभी पहाडों और चट्टानों का
सीना चीरती
बह उठती है गंगा के पावन स्त्रोत की तरह
प्रकृति भेज उसे काशी हरिद्वार
शांत कर देती उसके
उदगार
मन के दलियारे से
गई हूँ गंगा किनारे
वहां से कुछ बूँदें
अलकों में
समेट
कुछ छोटे छोटे कलश भर ला ई हूँ
उसके किनारे पड़े
छोटे चमकते कंकड़ बटोर लाई हूँ
मुखरित हुआ है मन
तुम्हें कुछ सुनाने चली आई हूँ ॥

कैसे तुम्हें बहलाऊं

तुम कहते हो
कुछ ऐसा लिखो
कि मस्ती का आलम छा जाए
बोलो सिसकती फिजायों में
मस्ती किस से मांगूं
बोलो क्या सुनायुं
कैसे तुम्हे बहलाऊँ ।
लो -फिजाओं को ही पकड़ लो
तो गीत नया बन
जाए
प्रकृति तो गोली बारूद
की
आवाजों से गूंगी हो गई
उस से क्या प्रेरणा पाऊँ
आज क्या गुन
गुनाऊं
कैसे तुम्हे बहलाऊँ ।
तो -समाज पर कुछ व्यंग हास लिख डालो
तो महफिल जम जाए
उसकी तो स्वयम ही
जीता जागता परिहास हूँ
महफिल में भला अपनी
खिल्ली स्वयं उडाऊं
कैसे तुम्हें बहलाऊं ।
हाँ -ऐसा अगर हो जाए
वेदना सारी पी कर
शिव की तरह नील कंठ हो जाऊँ
मैं मर मर कर जी जाऊँ
एंसे में स्वयम कुछ समझूं
कुछ तुम्हें समझाऊँ
एंसे तुम्हे बहलाऊँ
कैंसे तुम्हे बहलाऊँ ॥

आज ही आज यही पल जीवन है

रे मन बढ़ते रहने की कसम ले
बार बार पीछे मुड कर देखना क्या
राह चलते पत्थर चुभ सकते हैं
चलना है फिर तीसों से घबराना क्या ।
जीवन की गति पर अपना ज़ोर नहीं
फिर सपने क्यूँ उनका संजोना क्या ।
चलते रहना ही कला जीवन की
फिर जीत कैंसी और हारना क्या ।
खाली हाथ ही आया खाली ही जाएगा
फिर पाना किसे और खोना क्या ।
हर साँस के साथ मुस्कराए जा
जीना यही कौन जाने मरना क्या ।
मौत आदि है या कोई अंत
इस अनबुझी पहेली में उलझना क्या ।
मौत सबको आती ,हमको भी आएगी
उसकी आज से सोच करना क्या ।
आज ही आज यही पल जीवन है
जीए जा कल का भरोसा करना क्या ।
उस परम प्रभु की शरण ले ले
फिर कोई रोना क्यूँ और हँसना क्या ॥

एक हार का भ्रम

एक हार का दरद है
जो मूर्तियाँ गढ़नी चाही मैनें
वह बन बन कर टूट गई हैं ॥



जाने मिटटी ख़राब थी
कदाचित मुझे बनाना नहीं आता था
अवश्य जल की मात्रा अधिक थी
हवा का रुख तेज़ था
मेरी समझ का भी फेर रहा होगा ॥



सोचती हूँ , जूझती हूँ ,
रोती हूँ कई बार
क्यूँ वह बन बन कर टूट गई हैं ॥



कैसा असमर्थ है इन्सान
नियति का अर्थ भी नहीं जानता
उससे लड़ने को संघर्ष करने को
तय्यार है हरदम ,अपने को
निर्माता, भाग्य विधाता सोच लेता है ॥



गिरता है , उठता है ,
संघर्ष करता है हरबार
कैसें वह बन बन कर टूट गई हैं ॥



तभी तो टूटता है
बिखरता है, रोता है
बिलखता है , दरद से कराहता है
चला जाता ,फिर आता है
पर प्रकृति के सत्य को समझना नहीं चाहता ॥



बनता है , टूटा है ,
यही सावाल पूछता है हर बार ,
क्यूँ वह बन बन कर टूट गई हैं ॥

Thursday, June 18, 2009

ऐ ज़िन्दगी तुझे भरपूर जिया है

ऐ ज़िन्दगी तुझे भरपूर जिया है
इसकी राह के हर मोड़ को
मुकां समझ कर लिया है मैं ने ॥
ख्याल तो बहुत इस दिलो दिमाग में आए
मगर उनका इज़हार करना न आया
कभी कलम टूट गई
कभी स्याही सूख गई
कविता कभी आटे में गूंद गई
कहानी कभी चप्पल में घिस गई
मगर डायरी के पन्नों पर
किसी आने वाले कवि को जन्म दिया है ॥
ऐ ज़िन्दगी ------------------
मन जब कभी उदास हुआ है
दुनिया की बेरूखी से पासबाँ हुआ है
ब्रश भी उठाया है
रंग भी बिखेरे हैं
कैनवस पर मन को उतारा है
रंगों से बहुत खिलवाड़ किया है
दुनिया को कुछ मिला हो या नहीं
अपनें जीने का हर बार नया रंग ढूढ़ लिया है ॥
ऐ ज़िन्दगी ---------------------
एक बार साज़ बजा कर
कोई संगीतकार नहीं होता
चाहत हो किसी की कितनी भी
कोई गीतकार नहीं होता
स्वर और साज़ की एक दुनिया और भी है
सुनने का भी अपना अंदाज़ है
दीवानों और मस्तानों की तरह
जी भर कर इसका रस पान किया है ॥
ऐ ज़िन्दगी ------------------------
हर ज़िन्दगी यहाँ एक कहानी
हर शख्स एक अदाकार
इस नाशवान जग में
बनी हर चीज़ टूट जाती है
मर जाना है , हर किसी को
मगर ज़िन्दगी फिर भी जी जाती है
मिटटी के कई घरौंदे बनाकर
खुशिओं से झोली को भर लिया है ॥
ऐ ज़िन्दगी --------------------------॥

नियति

फूलों से हरदम मुस्कराना सीखा
कलियों से खिलने की चाह भरी जीवन में
पर काँटों में उलझा ,फट्टा आँचल कई बार
पैरों में कंकड़ चुभे कई हज़ार
कि रोना पड़ा कई बार ॥
नदी की कल कल गति से चलना सीखा
सागर से मिलने की चाह भरी जीवन में
ठोकरों ने सर फोड़ा कई बार
गिरे और उठना हुआ दुश्वार
कि रुकना पड़ा कई बार ॥
दीपक की बाती से पल पल जलना सीखा
दूसरों को दे सकूँ प्रकाश इस जीवन में
आंधियां और तूफान आए ऐसें हज़ार
बिखर गया तेल और सहर से पहले
ही बुझाना पड़ा कई बार ॥
सुनी वाणी संतो की ,सत्य का मार्ग दिखा
करूँ कर्मठ साधना मैं भी इस जीवन में
भाग्य की रेखाओं को समझना दुश्वार
जो चाहे वह पाए ,ऐंसा नहीं रे संसार ,नियति
के सामने झुकना पड़ा बार बार ॥

Wednesday, June 17, 2009

सपने

कई बार जीवन में यों लगा
टूट गई हूँ
टूट कर बिखर गई हूँ --इस धरा पर
आँखें बंद की हैं
यह सोच कि यह जीना भी क्या जीना ?
पर न जाने कौन
इन टूटे बिखरे टुकडों को समेट ता है
मेरी आँखें खोल मुझे दिखाता है
देख यह क्या टूटा है
यह तू नहीं
तेरे बनाये ताश के महल थे
उन ताश के पत्तों की गद्दी सी
फिर मेरे सिरहाने रख देता है ,
ले फिर से संजो सपने
जन्म दर जन्म
संजोती रह , तब तक , जब तक
यह सच न हो जायें
सच्चाई यां , संस्कृतियाँ , सभ्य ताएँ
पहले सपना बन कर उभरती हैं
कल्प नाएँ बन कर जन्म लेती हैं
विचार बन भाप हवा में जाते हैं
फिर बादल बन धरा पर बरसते हैं
मेरे टूट कर बिखरने का
अहसास ख़त्म होने लगता है
एक नई किरण फूटने लगती है
उषा की लाली सा आभास होने लगता है
हाँ अवश्य एक दिन
मेरे देश का हर बच्चा पड़ेगा
हर जवान को काम मिलेगा
बुरा ई तो मरती नहीं
पर भरष्टाचार का सर अवश्य कुचलेगा
अपने देश की संस्कृति के सम्मान में
पनपेगी आने वाली पीड़ी
लिए मशाल हाथ में
बुद्ध और गाँधी की संतान
दीप जलाएगी स्नेह के , सत्य के
विशव शान्ति के पथ पर
मरेंगे हम
मगर नहीं मरेगें यह सपने
इन सपनों को बादल बन बरसना है ॥

एक आग

मेरे अंदर एक आग है
तमन्नाओं की
अरमानों की
कल्पनाओं की
बाहर की राह पा गई
तो इक मशाल होगी
जो कई अंधेरे घरों में
दीप जलाएगी
बुझे हुए उदास चेहरों पे
खुशी की लहर लाएगी
यह जो मन के अंधेरों में
घर के पिछवाद्दे गंदगी सी भरी है
उसे बुहार जायेगी
जीवन समस्या ही तो नहीं
कुछ और भी है
प्यार के मीठे यह गीत गायेगी
मगर सवाल बाकी है ?
राह न मिली तो
यह मुझे जला कर मिटा जायेगी
अगणित लाखों करोडों की तरह
यह भी माती से आई अर्थ हीन हो
मट्टी मैं मिल जायेगी ॥

जीवन यात्रा

ए ज़िन्दगी तुझ से सवाल पूछते पूछते
मैं ख़ुद एक सवाल बन गई हूँ ,
अंधेरों मैं रौशनी ढूढ़ते ढूढ़ते
ख़ुद एक मशाल बन गई हूँ ।

न किसी ने सवाल सुने
न था कोई जो उनके जवाब देता ,
मगर किस्मत का तकाज़ा देखो
गली गली का चर्चये हाल बन गई हूँ ।

प्यार पाने को तड़पा मन एक दिन
की बदल गए मने स्नेह संसार के ,
यह नया अर्थ प्रेम का समझाते समझाते
बेशुमार प्यार का अहसास पा गई हूँ ।

पाने की चाह में खोया बहुत कुछ
पाने और खोने में अन्तर कहाँ ,
फलसफा जीवन का यों समझते समझते
संसार में अपने आने का सार पा गई हूँ ।

कविता क्या है ----

जो तुम सुनो
तुम्हें छू जाए
और तुम्हारी रूह तक उतर जाए ।
____वह कविता ।
कभी तुम्हें गुदगुदाए
और वह गुदगुदी
किसी छलकती आँख तक पहुँच जाए ।
____वह कविता ।
जो सोच बदले
राह मोडे
तुम्हारा नया ताना बाना बुन जाए ।
_____वह कविता ।
अकेले चल रहे
मुसाफिर को रोके
भागती भीड़ को बाँध ले जाए ।
_____वह कविता ।
कविता क्या नहीं
कविता बहुत कुछ
बशर्ते की वह समझ आ जाए ।

Tuesday, June 16, 2009

प्रिय मंजुल के नाम...

मैं अक्सर अपने से बातें करती हूँ
उन्हें कभी लिख देती हूँ
वह मेरे अपनों को कविता लगती है
वैसे मैं कोई कवि नहीं ।
मेरा कवि सा कोई अस्तित्व नहीं
साहित्य से जुड़ा कोई नाम नहीं
मेरे गुरू के भावों की यह अभिव्यक्तियाँ
मैं कुछ नहीं मेरी कोई छवि नहीं ।
प्रकृति मैं बरसती कृपा की एक बूँद
उसके अनंत प्रकाश की एक किरण
तुम्हारे स्नेह स्पर्श ने पन्ने खोल दिए
वरन मैं ऊपर उठता कोई रवि नहीं ।
तुम्हारी तरह यह भाव जग को भा गए
किसी के मन को मुझसा सकूं दे गए
शुकराना प्रभु के आशीष का तो होगा
मगर श्रेय का हक़दार तुम्हारे सिवा कोई नहीं ॥

एक और दस्तक

सविता के धरती पर पग
धरने से पहले ,एक दस्तक
होती है मेरे द्वार पर -
मानो कोई कहता है
उठो :;
ब्रहम महूर्त बेला है
सुनो पवन की मन भावन गूंज
चिडिओं की चहक
कलिओं की कुयांरी महक
देखो तारों की फीकी पड़ती चमक
पूर्व दिशा के आकाश की दमक
आत्म सात हो लो
प्रकृति के इस शांत स्निग्ध वातावरण से
और फिर सोचो ;
कौन हो तुम -
कहाँ से आई हो
मंजिल है क्या
जाना कहाँ -
यह सुबह से शाम तक
नश्वर काया का सजना संवारना
खाना पीना और मौज मस्ती
क्या यही जीवन ?
अपनों के सुख और दर्द
आसुओं और मुस्कानों के बीच जिन्दगी ढलती
क्या यही जीवन का सच ?
हाँ यह भी सच है जीवन का
मगर शंडभंगुर
पानी के बुलबुले सा
सागर की लहरों सा
याद रखना है
वह अन्तिम राह तो मूक अकेली है
वहां न कोई संगी न साथी है
तयारी रख
प्रकाशित कर मन इतना
की उस पथ जब पग धरो
अंधेरा न हो राहों मैं

दुल्हन सा सजा मन को
इधर आँख बंद हो
उधर जा मिलो पिया की बाँहों मैं । ।

Monday, June 15, 2009

पहली दस्तक

यहीं से उठी थी चाह
भगवान को मिलने की चाह
उसके घर का पत्ता
पूछने की लगन
यहाँ हर आने वाला
जाता है उसके घर
कौन हैं हम
कहाँ से आते हैं
कहाँ जायंगे
यह इस सृष्टि के प्रशन
सदियों से पूछता रहा इन्सान
किसको उत्तर मिले और क्या मिले
तब से ढूंढ रही हूँ
मिलता है कई बार , आँख मिचौनी खेलता है हर बार ।

तभी पहली बार दस्तक दी थी
किसी ने मेरे द्वार पर
मैं दौडी थी ,द्वार खोला था
एक प्रकाश पुंज -एक दिव्य नाद
आओ मैं तुम्हें ले चलूँ
उस प्रभु के पास
मैं ने उस प्रकाश को पकड़ना चाहा था
उस नाद के पीछे दौड़ना चाहा
पल मैं ही सब एक दम लुप्त
पर भूली नहीं हूँ वह प्रकाश
वह प्रकाश चमकता रहे
हम साक्षी बन उसे देखते रहे , देखते रहें ।

बचपन ------

काश बचपन ही बस जीवन होता
सुबह की सुनहरी धूप सा
सुखद हवा के झौंके सा
झर झर बारिश की बरसती बूंदों सा
कलियों सा खिला खिला
तितलियों के रंग तरंगों सा सुंदर होता
काश बचपन ही बस जीवन होता
चड्ढी पहन कर बारिश मैं भीगता
कच्चे पक्के आमों से खेलता खाता
मां की गोद मैं लोरी सुनता
पिता की उंगली पकड़ अलमस्त
जग के भले बुरे से बेखबर झूमता होता
काश बचपन ही बस जीवन होता
क्यूँ जीवन के साथ मृत्यु जुड़ी
क्यूँ अपने अपनों को छोड़ जाते
जाते तो कहाँ जाते
काश इन सब सवालों का
जवाब मुस्कराते बचपन को न धुंदन होता
काश बचपन ही बस जीवन होता

और वह हंसती खेलती गुडिया हजारों सवालों मैं घिर गई
वह रात रात जागती
आसमान के चाँद सितारों से पूछती
आख़िर वह भगवान है कौन
जिसके बुलाते ही उसके बाबा
बिना उनको बताए बिना उनसे मिले
एक दम चले गए \
उसके बाबा को ही
भगवान ने क्यूँ बुलाया
क्या उसके पास अपने बाबा न थे ?
वह जानती है
उसके बाबा सब से अच्छे थे
काश भगवान की माँ ने
उनको सिखाया होता
दूसरों का कुछ कितना भी अच्छा क्यूँ न हो
ले नहीं लिया जाता

और वह भोला सा बचपन कहीं पीछे छूट गया

Sunday, June 14, 2009

क्या भूलूं क्या याद करूँ ---

वानप्रस्थ की देहलीज़ पर बैठ कर
जी चाहता है ,
जीवन की कहानी यद् करूँ ,
और वोह यादें
कुछ कविता के बोल हों ,
गीतों की गुनगुनाहट हो
स्वरों का झुर्मट हो ,
जिसमें मैं कहीं खो जाऊँ
पर वह परम प्रकाश दमकता रहे
जिसे सुनने वाला - बस सुने - शौक से सुनता रहे /
वैसे तो ---
हर इन्सान अपनी एक कहानी
अपने साथ लाता है
जीवन के कड़वे मीठे अनुभव
उसके हर मोड़ को
हर आयाम को मुकाम देते हैं ,
मज़ा तब है जब वह प्रकाश साथ चलता रहे ,
तुम साक्षी बन उसे देखो और बस देखते रहो /