Monday, July 13, 2009

मेरी दुआ लेता जा

तेरे दिए हुए दर्द में प्रभु का दर्शन पाया
तेरे दिए आंसुओं से मैला आँचल

धोया आंसुओं का ये सैलाब देने वाले
मेरी दुआ लेता जा ।


किसी दिन तुम्हें किस्मत की बदगुमानी समझा
अंधेरों के बाद ही प्रकाश की बारी ,को भुलाया
किस्मत क्या है ,मुझे समझाने वाले
मेरी सदा लेता जा ।



ये उजाला अपरम्पार का मुझे कहाँ मिलता
जो अंधेरों से घबराकर दिया न ढूँढा होता
अंधेरों से मेरा दामन ढकने वाले
मेरा सलाम लेता जा ।


प्यास अनबुझी लेकर इसबार भी मर गए होते
अगर आपनें कुएं में यों न धकेल दिया होता
मेरी प्यास को जगाने वाले
तू भी चरणामृत लेता जा ।


उस परम शक्ति से बढ़ कर न कोई अपना है।
जीवनके सत्य को इस बार भी समझा न होता
पराया मान कर ठुकरा देने वाले
मेरा शुक्रिया लेता जा ।

No comments:

Post a Comment