जो तुम सुनो
तुम्हें छू जाए
और तुम्हारी रूह तक उतर जाए ।
____वह कविता ।
कभी तुम्हें गुदगुदाए
और वह गुदगुदी
किसी छलकती आँख तक पहुँच जाए ।
____वह कविता ।
जो सोच बदले
राह मोडे
तुम्हारा नया ताना बाना बुन जाए ।
_____वह कविता ।
अकेले चल रहे
मुसाफिर को रोके
भागती भीड़ को बाँध ले जाए ।
_____वह कविता ।
कविता क्या नहीं
कविता बहुत कुछ
बशर्ते की वह समझ आ जाए ।
Wednesday, June 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सही बात।अच्छी रचना है।बधाई।
ReplyDelete