भगवान को मिलने की चाह
उसके घर का पत्ता
पूछने की लगन
यहाँ हर आने वाला
जाता है उसके घर
कौन हैं हम
कहाँ से आते हैं
कहाँ जायंगे
यह इस सृष्टि के प्रशन
सदियों से पूछता रहा इन्सान
किसको उत्तर मिले और क्या मिले
तब से ढूंढ रही हूँ
मिलता है कई बार , आँख मिचौनी खेलता है हर बार ।
तभी पहली बार दस्तक दी थी
किसी ने मेरे द्वार पर
मैं दौडी थी ,द्वार खोला था
एक प्रकाश पुंज -एक दिव्य नाद
आओ मैं तुम्हें ले चलूँ
उस प्रभु के पास
मैं ने उस प्रकाश को पकड़ना चाहा था
उस नाद के पीछे दौड़ना चाहा
पल मैं ही सब एक दम लुप्त
पर भूली नहीं हूँ वह प्रकाश
वह प्रकाश चमकता रहे
हम साक्षी बन उसे देखते रहे , देखते रहें ।
किसी ने मेरे द्वार पर
मैं दौडी थी ,द्वार खोला था
एक प्रकाश पुंज -एक दिव्य नाद
आओ मैं तुम्हें ले चलूँ
उस प्रभु के पास
मैं ने उस प्रकाश को पकड़ना चाहा था
उस नाद के पीछे दौड़ना चाहा
पल मैं ही सब एक दम लुप्त
पर भूली नहीं हूँ वह प्रकाश
वह प्रकाश चमकता रहे
हम साक्षी बन उसे देखते रहे , देखते रहें ।
No comments:
Post a Comment