मेरे अंदर एक आग है
तमन्नाओं की
अरमानों की
कल्पनाओं की
बाहर की राह पा गई
तो इक मशाल होगी
जो कई अंधेरे घरों में
दीप जलाएगी
बुझे हुए उदास चेहरों पे
खुशी की लहर लाएगी
यह जो मन के अंधेरों में
घर के पिछवाद्दे गंदगी सी भरी है
उसे बुहार जायेगी
जीवन समस्या ही तो नहीं
कुछ और भी है
प्यार के मीठे यह गीत गायेगी
मगर सवाल बाकी है ?
राह न मिली तो
यह मुझे जला कर मिटा जायेगी
अगणित लाखों करोडों की तरह
यह भी माती से आई अर्थ हीन हो
मट्टी मैं मिल जायेगी ॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
one of my all time favourites.
ReplyDelete