Sunday, September 6, 2009

सपने

पुरानी डायरी के पन्नो से -------------
सपने जीवन में कई रंग भरते है ,
सपने सच हो जायें तो इससे भला क्या है
और अगर सच न हुए तो रोना क्यूँ
सपने आख़िर सपने ही तो हैं ।
अपने जीवन में प्यार के रंग भरते हैं ,
प्यार दो और प्यार मिले ,फिर कहना ही क्या है
अगर नफरत भरे झोली में तो रोना क्यूँ
कहने को फिर भी कोई अपने तो हैं ॥

संतों के दर्शन जीवन में अपनी जगह रखते हैं
यों बिना प्रयास के कभी मिल जाएँ तो कहना क्या है
न मिलें तो भी चाह बनाये रखने में बुरा क्या
मिलें तो जीवन का रुख ही बदल देते हैं ।
पूजन जीवन में आनंद के रंग भरते हैं
गुरु मिले तो साधना का पथ मुश्किल हो कितना
चलते रहो मंजिल दुसाध्य हो क्यूँ न
गुरु भव सागर से पार करवा ही देते हैं ॥

7 comments:

  1. wow! bahut khoob, parhne ko mila is kavita me... shukriya.

    ReplyDelete
  2. बहुत ही खुबसूरत रचना है .............

    चलते रहो मंजिल दुसाध्य हो क्यूँ न
    गुरु भव सागर से पार करवा ही देते हैं ॥

    काफी प्रेरक और उर्जा से भरती पंक्तियाँ......अतिसुन्दर

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर विचार!

    ReplyDelete
  4. खूबसूरत रचना है बधाई

    ReplyDelete
  5. गुरु मिले तो साधना का पथ मुश्किल हो कितना
    चलते रहो मंजिल दुसाध्य हो क्यूँ न
    गुरु भव सागर से पार करवा ही देते

    Sach kaha aapne.Shubkamnayen.

    ReplyDelete
  6. बढ़िया सन्देश देती आपकी यह रचना पसंद आई.
    हार्दिक बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी और सुविचारों से सुसज्जित कविता जीवन संदेश देती है। अखिरी पंक्तियाँ तो जैसे जान हैं :-

    गुरु मिले तो साधना का पथ मुश्किल हो कितना
    चलते रहो मंजिल दुसाध्य हो क्यूँ न
    गुरु भव सागर से पार करवा ही देते हैं ॥

    सादर,


    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete